आईपीएल का सातवां मैच शुक्रवार को मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला गया I जिसमें टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही I मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की I उन्होंने 33 गेंदों में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली I जिसमें उन्होंने 8 चौके भी लगाये I इसके अलावा युवराज सिंह ने छक्कों की हैट्रिक लगायी. हार्दिक ने भी धमाकेदार 14 गेंदों में 32 रन बनाये. मुंबई ने बैंगलोर को 188 रन का लक्ष्य दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने अच्छी शुरुआत की. डिविलियर्स 70 रन और कोहली ने 46 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे और बैंगलोर ये मैच 6 रनों से हार गयी.
ऑरेंज और पर्पल कैप: ऑरेंज कैप में कोलकाता के नीतीश राणा सबसे आगे पहुँच चुके हैं. दूसरे नम्बर पर ऋषभ पन्त 103 रनों के साथ मौजूद हैं. पर्पल कैप में सबसे आगे यजुवेंद्र चहल 5 विकेट के साथ और दूसरे नम्बर पर इमरान ताहिर 4 विकेट के साथ मौजूद हैं.
पॉइंट टेबल: इस सूची में सबसे आगे कोलकाता पहुँच चुकी है. इस मैच में मिली जीत से मुंबई को फायदा हुआ है. मुंबई पांचवें नम्बर पर पहुँच चुकी है.