भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त पलटवार करते हुए 6 विकेट से हरा दिया है, और अब दूसरा वनडे विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड, नागपुर में 5 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा, पहले मैच में जीत के बावजूद भारतीय टीम में 2 बदलाव हो सकते हैं।
धवन और रायडू हो सकते हैं बाहर
पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और अंबाती रायडू को बाहर बैठाया जा सकता है।
राहुल और पंत को मिल सकती है जगह
जबकि कई महीने के बाद केएल राहुल को वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, इसके अलावा ऋषभ पंत को भी खिलाया जा सकता है।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, ऋषभ पंत, विजय शंकर, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।