फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में खेले गए चेन्नई और दिल्ली के बीच रोमांचक भिड़ंत में अनुभव, युवा जोश पर भारी पड़ा। बूढ़े शेरों ने युवाओ को पटखनी देकर आईपीएल 12 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। दिल्ली के द्वारा दिए गए 147 के जवाब में चेन्नई की टीम ने वाटसन और रैना, धोनी की बेहतरीन पारियों की दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की।
मैच का स्कोरकार्ड:-
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लोया था। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 16 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए जबकि धवन ने 47 गेंदों में 51 रन बनाये। पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले पंत ने आज भी रंग में दिखाई दे रहे थे लेकिन 13 गेंद में 25 रन रन बनाकर वे आउट हो गए। चेन्नई की तरफ से ब्रावो को 3, ताहिर-जडेजा,और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला।
इस लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने आई चेन्नई की तरफ से रायडू जल्दी आउट हो गए। इसके बाद वॉटसन ने रैना के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी रन बटोरे। वॉटसन ने 26 गेंदों में 3 छक्के एवं 4 चौके से 44 रन बनाये जबकि रैना 4 चौके एवं 1 छक्के से 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। केदार जाधव 27, धोनी ने नाबाद 32 रन बनाकर सुपर किंग्स को 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाई।
अंकतालिका में हुआ बदलाव :-
जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर आसीन हो गई है, जबकि दिल्ली की टीम पहले स्थान से फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि तीसरे पायदान पर पंजाब है।