आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी है. आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सभी 8 टीमों की घोषणा हो चुकी है. आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा मंच है जिसमें कब किसकी किस्मत चमक जाए कुछ पता नहीं चलता है. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में 8 टीमें है और आज हम आपको इन 8 टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी टीम की तरफ से सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
ये है 8 टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
1. पहले नंबर पर आरसीबी है जिन्होंने विराट कोहली को 17 करोड़ रुपए देखकर रिटेन किया है.
2. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिन्हें चेन्नई ने 15 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया है.
3. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे महंगे खिलाड़ी रोहित शर्मा है जिनको मुंबई ने 15 करोड रुपए देकर रिटेन किया है.
4. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत 15 करोड़ रुपए में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
5. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर 12.5 करोड रुपए में सबसे महंगे खिलाड़ी है.
6. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बेन स्टोक्स 12.5 करोड रुपए में सबसे महंगे हैं.
7. लोकेश राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी है जिन्हें पंजाब टीम ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा है.
8. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल 8.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम की और से सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.